मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. इजहार-ए-इश्क
  4. how to attract women
Written By खुशबू जैसानी
Last Updated : शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (15:41 IST)

सबके सामने महिला को कैसे करें अपनी तरफ attract

सबके सामने महिला को कैसे करें अपनी तरफ attract - how to attract women
सबके सामने किसी महिला को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ये कुछ आसान से टिप्स आप फॉलो कर  सकते हैं। 
 
आपकी स्माइल का जादू :
अगर आपकी नज़रें उनसे टकरा जाती हैं तो एक प्यारी सी स्माइल देना तो बनता है और अगर वो भी बदले में  स्माइल बैक करे तो मतलब आपकी चल पड़ी है। 
 
ज़्यादा नहीं पर थोड़ी सी तारीफ़ : 
फीमेल्स बहुत ज़्यादा खुश तब होती हैं जब उनकी कोई तारीफ़ कर दे। और अगर वाकई में आपको लगता है  कि वो बहुत सुन्‍दर है, कुछ अलग है तो तारीफ़ ज़रूर करें।  
 
क्वालिटी टाइम बिताएं :  
कभी भी इम्प्रेस करना हो तो जल्दबाज़ी बिलकुल भी ना करे। patience/ सब्र रखें। कोई भी रिश्ता समय  मांगता है इसलिए समझदारी से चलें। प्यार में जल्दबाज़ी ठीक नहीं।  
 
ड्रेसिंग स्टाइल अच्छा रखें : 
आपकी पर्सनालिटी कितनी भी अच्छी क्यों ना हो, जब भी आप उनसे मिलने जाएं तो अपना ड्रेसिंग अच्छा रखें।  फर्स्ट इम्प्रेशन में आपके ड्रेसिंग का भी बहुत बड़ा हाथ होता है।  
 
थोड़ा सा मस्तीला अंदाज़ :
ज़ादा सीरियस नहीं, पर उनसे आप थोड़ा मस्ती-मज़ाक करते रहें, ताकि वो आपके साथ फ्रेंडली महसूस करें,  लेकिन याद रखें थोड़ा सा ही मजाक नहीं तो भग्वान ही आपका मालिक है। 
 
सच बोलें :
कोई भी लड़की आपकी सच्चाई पर वाकई में आकर्षित हो सकती है। इसलिए उसके सामने जो हैं वैसे ही रहें,  ज़्यादा showoff भूलकर भी न करें। कोई भी रिश्ता लंबे समय तक सिर्फ सच पर टिक सकता है।