1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम-गीत
  4. romance poem on touch

कविता : तुम्हारी एक छुअन...

क्या था तुम्हारी उस एक छुअन में,
कि वो शाम याद आती है, तो जाती नहीं।
 
अजब-सा खुमार था तुम्हारे सुरूर का,
जो आग लगाती है, पर जलाती नहीं।
 
इबादत कुछ और भी हो सकती थी क्या,
जो मुझे खुदा बनाती है, और बताती नहीं।
 
गर था यूं ही आंखों से ही पिलाना,
तो आगोश में सुला के, फिर जगाती ही नहीं।
 
हुआ नहीं बेचैन कभी इस कदर,
तेरे बगैर दिल धड़कता है, पर सांस आती नहीं।
ये भी पढ़ें
ब्वॉयफ्रेंड बनाने में सावधानी बेहद जरूरी