गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम-गीत
  4. Prem Geet

प्रेम गीत : चोरी-छिपे मोहब्बत निभाता रहा

प्रेम गीत : चोरी-छिपे मोहब्बत निभाता रहा - Prem Geet
वो गया दफ़अतन कई बार मुझे छोड़के,
पर लौटकर फिर मुझ में ही आता रहा।
 
कुछ तो मजबूरियां थीं उसकी अपनी भी,
पर चोरी-छिपे ही मोहब्बत निभाता रहा। 
 
कई सावन से तो वो भी बेइंतहा प्यासा है, 
आंखों के इशारों से ही प्यास बुझाता रहा।
 
पुराने खतों के कुछ टुकड़े ही सही,
पर मुझे भेजकर अपना हक़ जताता रहा।
 
शमा की तरह जलना उसकी फितरत थी, 
पर मेरी सूनी मंज़िल को राह दिखाता रहा।