महाकाल मंदिर कॉरिडोर का आकर्षक वीडियो हो रहा है वायरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर के प्रथम चरण का लोकार्पण करने वाले हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में ये जानकारी दी थी। माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार अयोध्या और काशी की तरह उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण में भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसी बीच महाकाल मंदिर के कॉरिडोर का वीडियो वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर विस्तारीकरण का प्रोजेक्ट करीब 750 करोड़ रुपए की लागत का होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में महाकाल पथ, रूद्र सागर का सौंदर्यीकरण, विश्राम धाम आदि काम पूरे किए जा चुके हैं। महाकाल पथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है जबकि त्रिवेणी संग्रालय के पास जिसका बड़ा सा द्वार है।
महाकालेश्वर मंदिर परिसर में अलग अलग 9 द्वार होंगे। साथ ही बड़ी सी धर्मशाला बनकर तैयार है। महाकाल मंदिर के सामने का मार्ग 70 मीटर चौड़ा हो गया है। महाकाल मंदिर चौराहे तक का मार्ग 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा। विस्तारीकरण के बाद महाकाल मंदिर का क्षेत्र 2.2 हेक्टेयर से बढ़कर 20 हेक्टेयर से अधिक हो गया है।