• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Changes have been made in the Mahakaleshwar temple darshan system due to the visit of the President
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मई 2022 (22:33 IST)

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर महाकालेश्वर मंदिर दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर महाकालेश्वर मंदिर दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन - Changes have been made in the Mahakaleshwar temple darshan system due to the visit of the President
उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उज्जैन दौरे के कारण 29 मई को भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।

मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रों ने बताया कि 29 मई को राष्ट्रपति कोविंद के आगमन के परिप्रेक्ष्य में दर्शन व्यव्स्था में मामूली परिवर्तन किया गया है।

मंदिर में प्रातः सात बजे से दोपहर एक बजे तक विशिष्ट अतिथि एवं शीघ्र दर्शन सुविधा बंद रहेगी। सामान्य दर्शनार्थियों का प्रवेश दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक प्रतिबंधित रहेगा।

सामान्य दर्शनार्थीगण गणेश मंदिर के सामने गेट नंबर 4 से प्रवेश कर मार्बल गलियारा होते हुए कार्तिक मंडप से दर्शन के लिए प्रवेश करेंगे व उसी मार्ग से, कार्तिक मंडप से ही बाहर प्रस्थान करेंगे। दर्शनार्थी अपने साथ बैग, झोला, मोबाइल आदि नहीं ले जा सकेंगे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
1 जून से महंगा होगा गाड़ी खरीदना, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी से लगेगा झटका