गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. धार्मिक आलेख
  4. Art Of Living
Written By WD Feature Desk

रुद्र पूजा के साथ उल्लास से मनाया गया आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का महाशिवरात्रि उत्सव

गुरुपूजा व सत्संग के साथ आर्ट ऑफ़ लिविंग इंदौर द्वारा उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि महोत्व

Art Of Living
Art Of Living
इंदौर : आर्ट ऑफ़ लिविंग इंदौर द्वारा उल्लास और उत्साह के अनोखे समागम के साथ बंगलौर आश्रम से पधारे स्वामी प्रणावनंदजी के सानिध्य में महाशिवरात्रि उत्सव मनाया गया।
 
कार्यक्रम पारंपरिक गुरुपूजा से प्रारम्भ होकर रुद्रपुजा हुई जिसके पश्चात आर्ट ऑफ लिविंग की सत्संग टीम द्वारा  आकर्षक मस्तीभरे शिव भजनों पर प्रस्तूति पर उपस्थिति सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो कर झूमते और आनंदित होते रहे।
 
गांधी हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने सत्संग और भक्ति से भरपूर कार्यक्रम का लाभ उठाया। इस पूजा के तेहत लोगों को शिवरात्रि का महत्व भी बताया गया। साथ ही भक्तों को इस समारोह में बहुत अधिक आनंद आया।
ये भी पढ़ें
30 साल बाद शुक्र का शनि की राशि कुंभ में गोचर और युति का 12 राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव