बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले
-
महेश पांडे पुण्यभूमि हिमालय के शिखर पर विराजमान बद्रीनाथ धाम और द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ के कपाट इस वर्ष पुरुषोत्तम मास के कारण देर से क्या खुले लाखों श्रद्धालुओं के लिए शिव के दर्शन दुर्लभ हो गए। करीब 18 दिन विलंब से खुले बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के कपाटों ने देश के कोने-कोने से आए कमोवेश एक लाख आस्थावान धर्मयात्रियों को अब तक वापस किया है। गौरतलब है कि 14 अप्रैल से 14 मई तक पुरुषोत्तम मास होने के कारण चार धामों के कपाटों के खुलने का शुभ मुहूर्त अभी तय नहीं हो सका है। यह तारीख इस माह के अंत तक तय होगी। इस वजह से 19 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं और विशेष पूजा का शुरू हो चुकी है। खुशी की बात यह है कि 16 मई को गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खोलकर यात्रा विधिवत शुरुआत हो चुकी है। केदारनाथ के कपाट पिछले वर्ष 30 अप्रैल को और बद्रीनाथ के कपाट एक मई को खुल गए थे। कपाट खुलने के बाद 18 मई तक केदारनाथ में 47, 774 तीर्थयात्री तो बद्रीनाथ में 1, 24, 116 तीर्थयात्री पहुँच चुके थे।