• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

शंखेश्वर तीर्थ में शिलान्यास 4 को

श्वेतांबर जैन
ND

श्वेतांबर जैनों का महत्वपूर्ण तीर्थ श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ पर 10 करोड़ की लागत से भव्य गुरु मंदिर व जिन मंदिर का शिलान्यास समारोह 4 जुलाई को आचार्यश्री हेमेन्द्रसूरीश्वरजी के मार्गदर्शन में होगा। साथ ही गुरुभक्तों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त धर्मशाला का भी निर्माण होगा। संपूर्ण निर्माण रमेशचन्द्र उकचंद हरण परिवार द्वारा कराया जाएगा।

मोहनखेड़ा तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने बताया कि इस कार्य को एक वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य है। गुरुभक्तों को शंखेश्वर तीर्थ पर राजेन्द्रसूरीश्वरजी के गुरु मंदिर की कमी महसूस होती थी और आवास समस्या से भी जूझना पड़ता है। समारोह में भाग लेने के लिए संपूर्ण देश से हजारों गुरुभक्त 4 जुलाई को शंखेश्वर पहुँचेंगे।