• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़

- महेश पाण्डे

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ -
ND
उत्तराखंड हिमालय के चारधाम अब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से गुलजार हो रहे हैं। चारधाम यात्रा के लिए तमाम व्यवस्थाओं का दावा कर रही सरकार के दावे हालाँकि हवाई ही साबित हुए हैं, तथापि श्रद्धालुओं की भीड़ इन देवस्थानों पर बढ़ती नजर आ रही है। 16 मई को यमुनोत्री व गंगोत्री के कपाट खुलने के बाद हालाँकि तीर्थयात्रियों का सड़कों की बदहाली से बुरा हाल है। 18 व 19 को क्रमशः केदारनाथ व बद्रीनाथ के कपाट खुलने से यात्रियों की इन दोनों धामों पर भारी भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।

बद्रीनाथजी के कपाट हिमपात के बीच खुले। पहले ही दिन भारी ठड के बावजूद 15 हजार से अधिक श्रद्धालु एक ही दिन में दर्शन लाभ करने आए तो अब भी इतने ही श्रद्धालु इस धाम के दर्शनों को आए। तीन दिन के भीतर केदारनाथ में भी 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारबाबा के दर्शन पाकर अपनी मुराद पूरी की।

यात्रा के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से बद्रीनाथ-केदारनाथ हाइवे पर वाहनों का यातायात दबाव बढ़ने से प्रतिकूल मौसम से लम्बा जाम भी श्रद्धालुओं को परेशान कर रहा है। गंगोत्री-यमुनोत्री में सड़कों की खस्ताहाली श्रद्धालुओं को इन धामों की व्यवस्था के प्रति कुछ चौंकाती जरूर है।