• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By WD
Last Modified: शनिवार, 12 जुलाई 2014 (18:22 IST)

रेप के लिए मोबाइल जिम्मेदार...

मोबाइल
FILE
बेंगलुरु। कर्नाटक विधायक कमेटी ने स्कूल-कॉलेज में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध की सिफारिश करते हुए कहा कि बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए मोबाइल ही जिम्मेदार है।

महिला और बाल कल्याण कमेटी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट विधानसभा में पेश की। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जब लड़कियों को सुनसान में बुलाने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल हुआ। मोबाइल फोन स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई का माहौल खराब कर रहे हैं। स्कूल-कॉलेजों में मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो लड़कियां मिस्ड कॉल का जवाब देती हैं, वे मुसीबत में फंस रही हैं। हम सुझाव देते हैं कि युवाओं को बालिग और परिपक्व हो जाने तक मोबाइल फोन इस्तेमाल ही नहीं करने देना चाहिए।

यह क्या बोल गए यूपी के मंत्री...


उत्तरप्रदेश के मंत्री अभिषेक मिश्रा ने भी एक विवादास्पद बयान जारी करते हुए कहा कि महिलाओं पर एसिड अटैक ने हो यह सुनिश्चित नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि हर महिला के पीछे सिपाही नहीं लगाया जा सकता। सोते समय अगर पति तेजाब डाल दे तो क्या किया जा सकता है।