• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा

मुरादाबाद SSP को बख्शेंगे नहीं, दूर तक निभाएंगे दुश्मनी

मुरादाबाद एसएसपी
FILE
मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मुरादाबाद के कांठ विवाद को लेकर मुरादाबाद के एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव को खुली धमकी देते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें नागिन की तरह आंखों में उतार लिया है और उनसे दुश्मनी को दूर तक निभाया जाएगा। शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे वाजपेयी ने कहा कि धर्मवीर सिंह सपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।

वाजपेयी ने एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव पर सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'कप्तान साहब को ध्यान देना चाहिए कि वह मदांध न हों। यूपी में एसपी की सरकार अधिकतम तीन साल रहेगी...भगवान की मार धीरे से चिपकती है...पता नहीं परिवार में किस पर चिपक जाए। हम कोई असंवैधानिक काम नहीं करेंगे। एसएसपी को समाजवादी पार्टी की चाकरी करनी हो तो करें।'

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष आवेश में आ गए और कहा, 'बीजेपी ने उन्हें नागिन की तरह आंख में उतार लिया है। इस दुश्मनी को दूर तक निभाएंगे।' वाजपेयी ने कहा कि एसएसपी मुरादाबाद जनता की सेवा के लिए फिट नहीं हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उन्हें अपने बंगले पर तैनात कर देना चाहिए।

मुरादाबाद के एसएसपी धर्मवीर यादव कांठ के एक गांव के मंदिर से लाउडस्पीकर हटाए जाने को लेकर हुए बवाल के लिए भाजपा के स्थानीय सांसद सर्वेश सिंह को जिम्मेदार ठहराने के बाद से पार्टी की आंखों में चुभ रहे हैं। भाजपा का यह भी आरोप है कि इस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए उसके कार्यकर्ताओं पर जेल में अमानवीय तरीके से अत्याचार किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र के अकबरपुर चंदेरी गांव में 26 जून को एक धर्मस्थल से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में बीजेपी के 81 कार्यकर्ता जेल में बंद हैं। शनिवार को लक्ष्मीकांत वाजपेयी के मुरादाबाद पहुंचने से एक दिन पहले वरुण गांधी ने जेल में बंद भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। इससे पहले बुधवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुरादाबाद जाकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाकर आए थे। (एजेंसी)