• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा

भारतीय चौकियों पर पाक ने दागी गोलियां

जम्मू और कश्मीर
FILE
जम्मू। रक्षा प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचने से पहले पाकिस्तान सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सांबा जिले के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रमि भारतीय चौकियों को निशाना बनाया।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर के पिंडी में शनिवार को सुबह गोलीबारी की।

उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात भारतीय सेना ने भी प्रभावी रूप से जवाब दिया और गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जुलाई में संघर्ष विराम उल्लंघन की यह दूसरी घटना है। पुंछ जिले के मेंढर अग्रिम इलाकों में नियंत्रण रेखा के पास 1 जुलाई को पाकिस्तानी सैनिकों ने स्वचालित एवं छोटे हथियारों से भारतीय चौकियों पर हमला किया था। (भाषा)