Last Modified: कोहिमा (वार्ता) ,
सोमवार, 7 जनवरी 2008 (13:36 IST)
एनपीएफ की जीत आसान होगी-आजो
नगालैंड के पूर्व कृषिमंत्री आजो नीनू ने आरोप लगाया है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में करारी हार से हताश होकर कांग्रेस नगालैंड में सत्ता हथियाने के लिए राष्ट्रपति शासन जैसे गलत तरीके अपना रही है।
आजो ने रविवार रात यहाँ पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं नगालैंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए कांग्रेस को धन्यवाद देता हूँ क्योंकि मुझे पूरी उम्मीद है कि इसके परिणामस्वरुप आगामी विधानसभा चुनाव में नगालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) विजेता बनकर उभरेगा।
उन्होंने कांग्रेस पर लोकतांत्रिक मूल्यों की उपेक्षा करने और संविधान की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान की रक्षा के लिए केंद्र में कोई भी संवेदनशील नेता नहीं बचा है। उन्होंने राष्ट्रपति शासन को जनविरोधी और अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि यह राज्य में कांग्रेस को अलोकप्रिय बना देगा।