मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath answer to Uddhav Thackrey
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (15:45 IST)

योगी आदित्यनाथ का उद्धव को जवाब, बॉलीवुड को दे रहे हैं नया अवसर

Yogi Adityanath
मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए कहा कि हम कुछ छीनने नहीं आए हैं बल्कि बॉलीवुड को नया अवसर दे रहे हैं। 
योगी ने मुंबई में उद्योगपतियों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से मुलाकात करने के बाद कहा कि हम बॉलीवुड को शिफ्ट नहीं कर रहे हैं, हम बॉलीवुड को नया अवसर दे रहे हैं। योगी से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी मुलाकात की थी। 
 
क्या कहा था उद्धव ने : मुख्‍यंमत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि प्रतिस्पर्धा होना अच्छी बात है, लेकिन चिल्लाकर, धमकाकर कोई उद्योग लेकर जाना चाहेगा, तो मैं ऐसा उद्धव ने योगी को परोक्ष रूप से चुनौती देते हुए कहा कि दम हैं तो यहां के उद्योगों को बाहर लेकर जाएं।
 
दूसरी ओर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी कार्यक्रम स्थल के बाहर एक पोस्टर लगाया। पोस्टर में आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उन्हें 'ठग' कहा गया।
ये भी पढ़ें
NGT ने पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध का दिया निर्देश