हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह से लालू ने क्यों बनाई दूरी, जानिए वजह
रांची। झारखंड में JMM, कांग्रेस और राजद ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा और भाजपा को सत्ता से बाहर करने में सफलता प्राप्त की। तीनों दलों ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया है। हालांकि 29 दिसंबर को होने जा रहे हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राजद प्रमुख लालू यादव शामिल नहीं होंगे।
लालू के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्व यादव ने कहा कि उनके पिता लालू यादव बीमार हैं और वह 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
उल्लेखनीय है कि झारखंड चुनाव में गठबंधन 47 सीटें जीतने में सफल रहा जबकि चुनाव बाद बाबूलाल मरांडी की JVM ने भी हेमंत सोरेने को बगैर शर्त समर्थन दे दिया।
चुनाव में राजद भी एक सीट जीतने में सफल रहा और उसके एक मात्र विधायक को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही है।