शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. When the leopard came in front of the cat
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (19:31 IST)

जब बिल्ली के सामने आया तेंदुआ, देखिए वीडियो में आखिर फिर हुआ क्या...

जब बिल्ली के सामने आया तेंदुआ, देखिए वीडियो में आखिर फिर हुआ क्या... - When the leopard came in front of the cat
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में बड़ा ही विचित्र दृश्य सामने आया, जब एक बिल्ली का सामना तेंदुए से हो गया। दरअसल, ये तेंदुआ बिल्ली को पकड़ने के चक्कर में कुए में गिर गया।

पश्चिम नासिक डिवीजन के उप वन संरक्षक पंकज गर्ग ने बताया कि यह तेंदुआ बिल्ली का पीछा करते समय कुए में गिर गया। हालांकि उसे बाद में बचा लिया गया और उसके ठिकाने पर छोड़ दिया गया। गर्ग ने बताया कि यह तेंदुआ बिल्ली का पीछा करते समय कुए में गिर गया था। बाद में निकलकर दोनों आमने-सामने आ गए थे।

वीडियो में दिखाई दे रहा दृश्य बड़ा ही रोमांचक है। बिल्ली कुए के अंदर मुंडेर पर दिखाई दे रही है, जबकि तेंदुआ छलांग लगाकर मुंडेर पर पहुंच जाता है और बिल्ली के सामने जाकर खड़ा हो जाता है। बिल्ली अचानक से अपने पीछे की ओर खींचती है। हालांकि तेंदुआ उसे मारता नहीं है, वह सामने से तेंदुए के दूसरी तरफ चली जाती है।
(फोटो : ट्‍विटर) 
ये भी पढ़ें
ऑटो पर लिखे ‘दि अलकेमिस्ट’ नाम ने ऑटो चालक को रातोंरात सुर्खियों में ला दिया...