शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Snow leopard jumped from thousands of feet for hunting
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (20:47 IST)

शिकार के लिए हजारों फुट से कूदा हिम तेंदुआ, वीडियो हुआ वायरल

शिकार के लिए हजारों फुट से कूदा हिम तेंदुआ, वीडियो हुआ वायरल - Snow leopard jumped from thousands of feet for hunting
एक स्नो लेपर्ड यानी हिम तेंदुए का बर्फ से ढंके पहाड़ पर शिकार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तेंदुआ हजारों फुट ऊंचाई से कूदकर शिकार करता नजर आ रहा है। जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

खबरों के अनुसार, इस हैरतअंगेज वीडियो में एक हिम तेंदुआ अपने शिकार का पीछा करते हुए बर्फ की सफेद चादर से ढंके पहाड़ से नीचे गिर जाता है, मगर फिर भी वो अपने शिकार को नहीं छोड़ता। इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया है। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया, वैसे ही लोग अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराने लगे।

गौरतलब है कि अक्सर पहाड़ों में रहने वाले लोगों का सामना हिम तेंदुए से होता रहता है। असल में हिम तेंदुआ यूं तो एकांत में रहना पसंद करता है, इसलिए वो लोगों को कम ही दिखाई पड़ता है, लेकिन जब बात शिकार करने की हो तो फिर इसकी बराबरी करना कोई आसान काम नहीं।
ये भी पढ़ें
भारत में Corona बढ़ने के संकेत, अगस्त के दूसरे पखवाड़े में बढ़ी Covid R-वैल्यू