• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. weather updates rain Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मार्च 2020 (20:08 IST)

Weather update : उप्र में मौसम ने बदली करवट, कई क्षेत्रों में बारिश

Weather update : उप्र में मौसम ने बदली करवट, कई क्षेत्रों में बारिश - weather updates rain Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है, राज्य के कई क्षेत्रों में बुधवार को बारिश हुई,  जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ में सुबह लगा कि धूप निकलेगी, दिन खुशनुमा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ दिन में हवाएं चलने के साथ ही आसमान बादलों से घिर गया।
 
लखनऊ के बाहरी क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई, जिससे एक बार फिर ठंड लौट आई है। लखनऊ का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
मौसम विभाग सूत्रों ने यहां बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्रों में 5 से 7 मार्च तक तेज हवा, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि का अनुमान है।

इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि इस बीच ज्यादातर स्थानों पर बादल, हवाओं व गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
  
विभाग के अनुसार बुधवार को चुर्क (सोनभद्र) में सबसे अधिक 34.1 मिलीमीटर, कानपुर में 14.1 मिलीमीटर तथा हमीरपुर में एक मिलीमीटर बारिश हुई।

इसके अलावा झांसी तथा आगरा में बूंदाबांदी हुई। राज्य में सबसे गर्म सुलातानपुर रहा जहां का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रहा जहां का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में 6.3 करोड़ रुपए कीमत का 15 किलो सोना जब्त