मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Viral fever spreading rapidly in Agra, increasing number of dengue patients
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (23:15 IST)

आगरा में तेजी से फैल रहा वायरल बुखार, डेंगू के मरीजों की बढ़ रही संख्‍या

आगरा में तेजी से फैल रहा वायरल बुखार, डेंगू के मरीजों की बढ़ रही संख्‍या - Viral fever spreading rapidly in Agra, increasing number of dengue patients
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में वायरल बुखार के साथ डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है और गुरुवार को 22 नए मरीज मिले हैं। इनमें 11 मरीज आगरा के हैं बाकी अन्य जिलों के रहने वाले हैं। सभी का इलाज यहां के अस्पतालों में चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि आगरा में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और गुरुवार को सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती 22 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, इसमें सर्वाधिक 11 आगरा के हैं।

इस संबंध में जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने कहा, सितंबर माह में केस आना शुरू हुए और आसपास के जिलों में भी केस बढ़े हैं, हमारी रणनीति के अनुसार, जहां से भी एक केस आता है अलग से स्वास्थ्य विभाग की टीम, रूरल एरिया में ग्राम विकास की टीम और अरबन एरिया है तो वहां नगर निगम की टीम 24 घंटे सक्रिय रहकर साफ-सफाई करती है।

सिंह ने कहा कि प्रयास है कि कलस्टर न बन पाए। उन्होंने कहा कि अभी तक 100 मामले सामने आए हैं, जिसमें एक की डेंगू से मौत हुई है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
UP के आजमगढ़ में सिलेंडर फटा, 10 लोग घायल