शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Very sick Manohar parrikar
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (19:09 IST)

खतरनाक कैंसर से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर भगवान के आशीर्वाद से ही जिंदा हैं

Manohar Parrikar : पर्रिकर बहुत बीमार और भगवान के आशीर्वाद से ही जिंदा हैं - Very sick Manohar parrikar
पणजी। गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के एम्स में भर्ती मनोहर पर्रिकर बहुत कैंसर के कारण बहुत ज्यादा बीमार हैं और भगवान के आशीर्वाद से ही जी रहे हैं। लोबो ने कहा कि जिस दिन पर्रिकर मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे देंगे या उन्हें कुछ हो जाएगा, उस दिन गोवा राजनीतिक संकट में चला जाएगा।
 
63 वर्षीय पर्रिकर अग्नाशय कैंसर की घातक की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्हें 31 जनवरी को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। वे पिछले साल से दिल्ली, न्यूयॉर्क, मुंबई और गोवा के अस्पतालों में भी भर्ती हो चुके हैं।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता लोबो ने कहा कि उन्हें जो बीमारी है, उसका कोई इलाज ही नहीं है। मनोहर पर्रिकर के मुख्यमंत्री रहने तक कोई राजनीतिक संकट नहीं है, लेकिन जिस दिन उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से इस्तीफा दे दिया या उन्हें कुछ हो गया, तब राजनीतिक संकट होगा। वे बहुत बीमार हैं।
 
उन्होंने कहा कि वे भगवान के आशीर्वाद से जी रहे हैं और काम कर रहे हैं। पर्रिकर गोवा में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जिसको गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और 3 निर्दलीयों का समर्थन है। एम्स के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पर्रिकर की हालत स्थिर है।