• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Vaishno devi Ropeway
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (22:23 IST)

वैष्णोदेवी रोपवे का उद्घाटन 24 दिसंबर को, बुजुर्गों को मिलेगा तोहफा

Vaishnodevi Ropeway
कटरा। भवन-भैरों यात्री रोपवे परियोजना का उद्घाटन 24 दिसंबर को राज्यपाल सत्यपाल मलिक करेंगे। रोपवे की प्रति घंटे 800 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी। इसके शुरू होने के बाद भैरोंजी मंदिर के दर्शन करना श्रद्धालुओं के लिए आसान हो जाएगा। यह सुविधा विशेष तौर पर बुजुर्ग लोगों के लिए लाभप्रद रहेगी जिन्हें 6,600 फुट की ऊंचाई पर भैरोंजी जाने में कठिनाई होती थी।
 
 
श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के सीईओ सिमरनदीप सिंह ने बताया कि भवन-भैरों यात्री रोपवे परियोजना सोमवार से कार्य करना शुरू कर देगी और जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ी में गुफा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इसे आरंभ किया जाएगा।
 
सिंह ने बताया कि इसका प्रायोगिक परिचालन सफल रहा। इसमें संचालन, भार, सुरक्षा प्रणाली और आपातकालीन प्रक्रिया का ख्याल रखा गया।

राइट्स की देखरेख में दामोदर रोपवे कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता और गरवेनता एजी, स्विट्जरलैंड साथ मिलकर इस परियोजना पर काम कर रही हैं। रोपवे के उपकरण और केबिन स्विट्जरलैंड से आयात किए गए हैं। इसकी प्रणाली को पूरी तरह सुरक्षा नियमों के अनुरूप बनाया गया है।
ये भी पढ़ें
यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर को अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेजा