• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mata Vaishno Devi Temple
Written By
Last Modified: रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (19:56 IST)

माता वैष्णोदेवी आने वाले श्रद्धालुओं का होगा 5 लाख रुपए का मुफ्त दुर्घटना बीमा

माता वैष्णोदेवी आने वाले श्रद्धालुओं का होगा 5 लाख रुपए का मुफ्त दुर्घटना बीमा - Mata Vaishno Devi Temple
श्रीनगर। श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने वैष्णोदेवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पांच लाख रुपए के मुफ्त दुर्घटना बीमा को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा नजदीकी क्षेत्र में ट्रॉमा पीड़ितों का मुफ्त इलाज भी किया जाएगा। 
 
 
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राजभवन में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की 63वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश के राज्यपाल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सामूहिक दुर्घटना बीमा कवर को बढ़ाने की बोर्ड ने मंजूरी दे दी। 
 
प्रवक्ता ने बताया कि वैष्णोदेवी आने वाले 5 साल से अधिक आयु के श्रद्धालुओं में प्रत्येक का दुर्घटना बीमा कवर 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है और 5 साल से कम उम्र के श्रद्धालुओं का 3 लाख रुपए का बीमा कवर होगा, जो इस वक्त 1 लाख रुपए है। 
ये भी पढ़ें
मनोहर पर्रिकर गोवा पहुंचकर अपने निजी निवास पर गए