सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu Kashmir
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (12:40 IST)

जम्मू कश्मीर : 300 आतंकी घुसपैठ की फिराक में, अलर्ट पर सेना

जम्मू कश्मीर : 300 आतंकी घुसपैठ की फिराक में, अलर्ट पर सेना - Jammu Kashmir
श्रीनगर। थलसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को कहा कि करीब 300 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं, जबकि 250 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं।
 
 
सेना के 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बताया कि 250 से ज्यादा आतंकवादी भारतीय सरजमीं में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। हमारी सेना सतर्क है और उन्हें रोकने के लिए तैयार है।
 
उन्होंने कहा कि सेना की पूरी कोशिश होगी कि वे आतंकवादियों को भारतीय सरजमीं में नहीं घुसने दे। सेना के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में करीब 300 आतंकवादी सक्रिय हैं। (भाषा)