मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Truck on tea stall
Written By
Last Modified: मिदनापुर , शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (12:55 IST)

चाय के ठेले पर चढ़ा ट्रक, छह की मौत

चाय के ठेले पर चढ़ा ट्रक, छह की मौत - Truck on tea stall
मिदनापुर। पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में एक ट्रक के चाय के एक ठेले पर चढ़ जाने की घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि यह घटना खड़गपुर स्थानीय पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग छह के बगल में स्थित साहाचक गांव में शुक्रवार हुई थी।
 
खड़गपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( एएसपी) वाई रघुवंशी ने बताया कि कुछ लोग चाय ठेले पर चाय पीने और नाश्ता करने आए थे जब अचानक से एक अनियंत्रित ट्रक ठेले पर चढ़ गया।
 
उन्होंने बताया कि 12 घायलों में से चार को खड़गपुर अस्पताल में, पांच को मिदनापुर के एक अस्पताल में और शेष को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आसाराम को झटका, सुप्रीम कोर्ट का जमानत से इंकार