• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. TransUnion CIBIL CEO Rajesh Kumar resigns
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (17:30 IST)

TransUnion CIBIL के CEO राजेश ने दिया इस्तीफा, भावेश जैन को मिली कमान

TransUnion CIBIL के CEO राजेश ने दिया इस्तीफा, भावेश जैन को मिली कमान - TransUnion CIBIL CEO Rajesh Kumar resigns
TransUnion CIBIL Case : ऋण सूचना कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक राजेश कुमार ने हाल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुमार ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। कंपनी ने कहा कि उसने मुख्य राजस्व अधिकारी भावेश जैन को कुमार के खाली हुए पद पर पदोन्नत किया है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने लोकसभा में ट्रांसयूनियन सिबिल की आलोचना की थी और कंपनी पर पारदर्शी न होने का आरोप लगाया था। किसी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास को दर्शाने वाला 'सिबिल स्कोर' बैंकों पर ऋण देने के निर्णय में बड़ा प्रभाव डालता है। 
 
कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। क्रेडिट सूचना कंपनी ने कहा कि उसने मुख्य राजस्व अधिकारी भावेश जैन को कुमार के खाली हुए पद पर पदोन्नत किया है। कुमार ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। कुमार ने इस्तीफा कब दिया और जैन ने नई भूमिका कब संभाली इसकी सटीक जानकारी नहीं दी गई।
शीर्ष अधिकारी के इस्तीफे की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने लोकसभा में ट्रांसयूनियन सिबिल की आलोचना की थी और कंपनी पर पारदर्शी न होने का आरोप लगाया था।
चिदंबरम ने कहा था कि किसी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास को दर्शाने वाला 'सिबिल स्कोर' बैंकों पर ऋण देने के निर्णय में बड़ा प्रभाव डालता है, लेकिन इसमें पारदर्शिता का अभाव है। ट्रांसयूनियन सिबिल की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि कुमार द्वारा शुरू किए गए 'महत्वपूर्ण कार्यों' को जैन जारी रखेंगे।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
झांसी में भीड़ का बवाल, NIA-ATS की टीम को घेरा, मस्जिद से ऐलान के बाद मुफ्ती को छुड़ाने आई, विदेशी फंडिंग का मामला