• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Three arrested in Srinagar
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 25 नवंबर 2018 (23:05 IST)

श्रीनगर में आईएस से प्रभावित मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

श्रीनगर में आईएस से प्रभावित मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार - Three arrested in Srinagar
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से इस्लामिक स्टेट से प्रभावित मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर श्रीनगर से तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
 
एक पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शनिवार को सूचना के आधार पर यहां कोठी बाग इलाके से गुजर रहे बाइक सवार तीन व्यक्तियों को जांच चौकी पर रोका गया। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान ताहिर अली खान, हारिस मुश्ताक खान और आसिफ सुहैल नदफ के तौर पर की गई है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से हथियार बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अयोध्या में विहिप की धर्म सभा, राम मंदिर के निर्माण पर चर्चा के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु