मंगलवार, 21 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The young man ate rat kill medicine while drinking Alcohol
पुनः संशोधित शनिवार, 4 जून 2022 (19:43 IST)

शराबी नमकीन समझ खा रहा था चूहामार दवा, तबीयत बिगड़ी तो परिजन रह गए हैरान

मध्य प्रदेश के छतरपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराबी शराब पीने के दौरान नशे में हर पैग के साथ टेस्टी साल्‍ट खाता रहा, लेकिन जब तबियत बिगड़ी तो पता चला कि वह तो जहर यानी चूहामार दवाई थी।

मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का है, जहां यह अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें शराबी शराब और नमकीन के साथ जहर चखता रहा और इस दौरान शराब के नशे में उसे पता भी नहीं चला कि वह क्या कर रहा है। जब उसकी तबियत बिगड़ी और बेतहासा उल्टियां होने लगीं तो परिजनों ने देखा तो आवक राह गए, ये महाशय चूहामार जहर को टेस्टी साल्ट समझकर हर पैग नमकीन/ स्नेक्स के साथ चखते रहे।

इतना ही नहीं इन्होंने उस जहर को नमकीन और सलाद में भी डाल लिया था, फिर क्या था जो हालत बिगड़ी तो आफ़त बन गई। आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल लेकर भागे।

घटना छतरपुर जिले के रामगढ़ की है, जहां का 22 वर्षीय पुष्पेंद्र रैकवार (पिता हरि रैकवार) शराब पीने का शौकीन है। जो शराब के साथ नमकीन सलाद में मिलाकर और अलग से चखने में जहर खाता रहा जिसे परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसका इलाज चल रहा है तो वहीं उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे डॉक्टर ने प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद ऑब्जर्वेशन में रखा हुआ है।

हालांकि अब वह अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है। उसने इस घटना के बाद अब से कभी शराब न पीने की कसम खा ली है। साथ ही यह खबर शराब पीने वालों के लिए सतर्क करने और चौंकाने वाली भी है।
ये भी पढ़ें
मलेरिया पर काबू पाने में कृत्रिम प्रकाश बन सकता है नया हथियार