• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. terrorists attack on crpf camp at Bandipora kashmir
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जून 2017 (16:25 IST)

कश्मीर के बांदीपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, 4 आतंकवादी ढेर

कश्मीर के बांदीपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, 4 आतंकवादी ढेर - terrorists attack on crpf camp at Bandipora kashmir
जम्मू। जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा के सु्म्बल में सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन के कैंप पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया लेकिन। मौके पर तैनात जवानों के यह हमला नाकाम कर दिया। मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। आतंकियों को मार गिराने के बाद सेना ने भारत माता की जय के नारे लगाए और पुरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
 
बताया जाता है कि आतंकवादियों ने आज सुबह सोमवार को सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन के कैंप पर हमला कर दिया। सीआरपीएफ जवानों ने जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के काफिले पर किए गए हमले में दो जवान शहीद हो गए थे।
 
बताया जाता है कि ये आतंकी उड़ी की तरह ही संबल में भी सीआरपीएफ कैंप को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। भारी आयुध से लैस आतंकियों ने कैंप में आग लगा जवानों को जलाने का मंसूबा बनाया था। हालांकि चेतन चीता की बटालियन से भिड़ना आतंकियों को मुश्किल पड़ा और उनकी साजिश नाकाम हो गई। 
 
सीआरपीएफ के डीजी राजीव राय ने भी खुद माना है कि अगर यह हमला विफल नहीं होता तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था। डीजी ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों की सतर्कता की वजह से इस हमले को विफल किया जा पाना संभव हो सका। सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने बिल्कुल उड़ी हमले की तर्ज पर इसके लिए भी योजना बनाई थी। कैंप में आग लगाने के लिए आतंकी अपने साथ पेट्रोल बम भी लेकर आए थे। 
 
गौरतलब है कि पिछले साल 18 सितंबर को आतंकियों ने उड़ी में सेना के कैंप पर हमला बोला था। इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। इनमें से 14 जवानों की मौत जलने से हुई थी। आतंकियों ने कैंप में घुस आयुध भंडार को आग के हवाले कर दिया था। संबल में भी आतंकियों के नापाक मंसूबे कुछ ऐसे ही थे।