कुपवाड़ा में आतंकवादियों की तलाश में अभियान
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों की तलाशी अभियान बुधवार सुबह फिर शुरू कर दिया गया।
इस क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक तलाशी अभियान चलाया था और जिस समय सुरक्षा बल क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया था। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद आसपास के सुरक्षा शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान को रोक दिया गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में अन्य आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के चलते पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और बुधवार सुबह तलाशी अभियान फिर शुरू कर दिया गया। (वार्ता)