• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump Pakistan terrorism
Written By
Last Updated :वर्जीनिया , मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (09:46 IST)

ट्रंप बोले, आतंकियों के लिए स्वर्ग बना पाकिस्तान, दी यह चेतावनी...

ट्रंप बोले, आतंकियों के लिए स्वर्ग बना पाकिस्तान, दी यह चेतावनी... - Trump Pakistan terrorism
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंकियों का स्वर्ग बताते हुए उसे सख्त चेतावनी दी है कि यदि वह आतंकवादी संगठनों को पनाह मुहैया कराना जारी रखता है तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान अक्सर अराजकता, हिंसा और आतंकवाद के एजेंटों को सुरक्षित पनाह देता है। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में अफगानिस्तान से हटने पर वहां शून्य की स्थिति पैदा हो जाएगी, जिसे (आईएसआईएस और अल कायदा सहित) आतंकवादी तुरंत भरेंगे।
 
ट्रंप ने आतंकवादी समूहों को समर्थन देना जारी रखने के लिए पाकिस्तान की निंदा की और उसे चेतावनी दी कि यदि वह ऐसा करना जारी रखता है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
 
उन्होंने कहा कि हम आतंकवादी संगठनों, तालिबान और क्षेत्र एवं इससे आगे भी खतरा पैदा करने वाले अन्य समूहों को पाकिस्तान द्वारा मुहैया कराई जा रही पनाहगाहों को लेकर अब खामोश नहीं रह सकते।
 
ट्रंप ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, 'पाकिस्तान को अफगानिस्तान में हमारे प्रयास में साझीदार बनने से बहुत कुछ हासिल होगा। आतंकवादियों को शरण देना जारी रखने पर उसे बहुत कुछ खोना होगा।'
 
अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत से अपील की कि वह अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता लाने के लिए, विशेषकर आर्थिक क्षेत्र में और योगदान दे। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत अमेरिका का अहम सुरक्षा एवं आर्थिक साझीदार है।