पुलवामा में फिर आतंकवादी हमला, थाने पर ग्रेनेड फेंका
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को एक बार फिर आतंकवादी हमला हुआ। आतंकियों ने थाने पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें 5 नागरिक घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने थाने पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड थाने के बाहर फटने 5 नागरिक घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावर की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार 17 अप्रैल को भी पुलवामा के अरिहल गांव में 44 राष्ट्रीय राइफल्स के काफिले पर हमला हुआ था।