• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ayodhya terror attack verdict likely on Tuesday
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जून 2019 (07:38 IST)

अयोध्या में रामजन्म भूमि परिसर में आतंकी हमले पर फैसला आज, सुरक्षा सख्‍त

Ayodhya
प्रयागराज। करीब चौदह वर्ष पहले अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि परिसर में हुए आतंकी हमले पर इलाहाबाद की स्पेशल ट्रायल कोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुना सकती है। इस महत्वपूर्ण फैसले को लेकर उत्तरप्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त कर दी गई है। 
 
पांच जुलाई 2005 को हुए इस हमले में एक टूरिस्ट गाइड समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पुलिस की जवाबी हमले में 5 आतंकवादी मार गिराए गए थे। वहीं, सीआरपीएफ और पीएसी के 7 जवान गंभीर रूप से जख्मी भी हुए थे। इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई है। श्री राम जन्मभूमि हमले से जुड़े जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी यहां के सेंट्रल नैनी जेल में बंद हैं।
 
इस हमले की जांच में आतंकियों को असलहों की सप्लाई और मददगारों में आसिफ इकबाल, मो. नसीम, मो. अजीज, शकील अहमद और डॉ. इरफान का नाम सामने आया। सभी को गिरफ्तार कर पहले फैजाबाद जेल भेजा गया। इसके बाद 2006 में हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय कारागार नैनी भेजा गया। इस मामले में अब तक 63 गवाहों तथा अभियुक्तों के बयान दर्ज हुए हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में महंगा हुआ ऑटो का सफर, जानिए कितना बढ़ा किराया