मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tejpratap Yadav
Written By
Last Modified: पटना , रविवार, 10 जून 2018 (16:27 IST)

तेजप्रताप बोले, कुछ लोग भाई भाई को लड़ाना चाहते हैं, मैं ऐसा होने नहीं दूंगा

तेजप्रताप बोले, कुछ लोग भाई भाई को लड़ाना चाहते हैं, मैं ऐसा होने नहीं दूंगा - Tejpratap Yadav
पटना। लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी के साथ पार्टी के अंदर सत्ता संघर्ष की खबरों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भाई-भाई को लड़ाना चाहते हैं। मैं ऐसा होने नहीं दूंगा। 
 
तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है लेकिन पार्टी के अंदर कुछ ऐसे लोग हैं जो दोनों भाइयों में झगड़ा करवाना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि अगर उनका तेजस्वी के साथ झगड़ा होता तो वह गांधी मैदान के पिछले साल की एक रैली में उनके समर्थन में शंखनाद करके उन्हें गद्दी सौंपने की बात नहीं करते।
 
तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्ण बताते हुए तेजप्रताप ने कहा कि वह चाहते हैं अर्जुन को गद्दी सौंपकर खुद द्वारका चले जाएं। 
 
उन्होंने कहा कि पार्टी में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं की बात को नहीं सुना जाता जबकि पार्टी में वही छात्र बूथ पर खड़ा होकर काम करते हैं। पार्टी के नेता धूप में नही जाते हैं लेकिन कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम करते है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावी रण में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति