सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार की नहीं, थानेदार की : तेजस्वी
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों की चोरी हो जाने की केंद्र सरकार की स्वीकारोक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार नहीं, बल्कि थानेदार देता है और जनता थानेदार है।
तेजस्वी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार नहीं, बल्कि थानेदार देता है और जनता थानेदार है। चौकीदार की चोरी पकड़ी गई अब थानेदार सजा देगा। राफेल तो उड़वा नहीं सके इसलिए स्टन्टमैन ने राफेल की फाइल ही उड़वा दी।'
गौरतलब है कि अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि रक्षा मंत्रालय से सम्भवतः पूर्व कर्मचारियों ने 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीद से जुड़े गोपनीय दस्तावेज चुरा लिए हैं।