मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tejasvi Yadav, ED, Corruption
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (23:41 IST)

ईडी के सामने पेश नहीं हुए तेजस्वी यादव

ईडी के सामने पेश नहीं हुए तेजस्वी यादव - Tejasvi Yadav, ED, Corruption
नई दिल्ली। राजद नेता लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव को उनके खिलाफ रेलवे होटलों के आवंटन में भ्रष्टाचार के मामले से जुड़ी धनशोधन की जांच के सिलसिले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना था लेकिन वे पेश नहीं हुए।
 
अधिकारियों ने बताया कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी को अब 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी ने कुछ समय पहले लालू प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।
 
तेजस्वी की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को मामले में पूछताछ के लिए 27 अक्टूबर को ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है। प्रवर्तन निदेशालय तेजस्वी से इस मामले के सिलसिले में एक बार नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुका है।
 
राबड़ी देवी कम से कम चार बार ईडी के सम्मनों के बाद भी उपस्थित नहीं हुईं। सीबीआई ने जुलाई महीने में प्राथमिकी दर्ज की थी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद तथा अन्य लोगों की संपत्तियों पर कई बार तलाशी की थी। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नई दिल्ली के कमला मार्केट में भीषण आग