नीतीश के मंत्री का दावा, तेजस्वी की हाईटेक लग्जरी बस बीपीएल कार्ड धारक के नाम पर
पटना। बिहार की नीतीश सरकार में राज्य सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने दावा किया है कि राजद नेता तेजस्वी यादव जिस हाईटेक, लग्जरी वोल्वो बस का इस्तेमाल राज्यव्यापी दौरा करने के लिए करने वाले हैं, उसका पंजीकरण गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड (बीपीएल) रखने वाले एक व्यक्ति के नाम पर है।
नीरज कुमार ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए अब जमीन के बजाय हाईटेक बसों में निवेश करके ‘धोखाधड़ी’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के पास जो दस्तावेज उपलब्ध हैं वह यह दिखाता है कि लग्जरी बस एक बीपीएल कार्ड धारक व्यक्ति के नाम पर है। उन्होंने दावा किया कि इसमें जो मोबाइल नंबर मालिक के रूप में दिया हुआ है, वह राजद के पूर्व विधायक का है।
राजद सूत्रों के अनुसार इस बस का इस्तेमाल ‘बेरोजगारी यात्रा’ के लिए हो सकता है। इस यात्रा की शुरुआत 23 फरवरी से होने वाली है।
इस मामले में जब तेजस्वी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि लोग यह नहीं भूले हैं कि फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन को कैसे परीक्षा में टॉप करा दिया गया था। पिछले साल फरवरी में लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग की भर्ती परीक्षा में बॉलीवुड अभिनेत्री को टॉपर दिखाया गया था।-