• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tej Pratap wedding
Written By
Last Updated :पटना , रविवार, 13 मई 2018 (08:17 IST)

तेजप्रताप की शादी में हंगामा, भीड़ ने लूटा खाना

तेजप्रताप की शादी में हंगामा, भीड़ ने लूटा खाना - Tej Pratap wedding
पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शनिवार को हंगामा हुआ और अनियंत्रित भीड़ ने वीआईपी और मीडिया के लिए बने पंडाल को अलग करने वाले घेरे को तोड़ दिया तथा खाने का सामान लूटने लगे।
 
तेजप्रताप आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय के साथ विवाह सूत्र में बंधे। विवाह समारोह में जुटने वाले हजारों लोगों के लिए इंतजाम किया गया था। 
 
जयमाला कार्यक्रम के कुछ ही समय बाद भीड़ ने घेरा तोड़ दिया और लोग खाने की चीजें लूटने लगे। ये लोग संभवत : राजद समर्थक थे। जल्द ही पूरा क्षेत्र टूटी क्राकरी, उलटे टेबल और कुर्सियां से पट गया। इस बीच पार्टी के कई नेताओं ने लोगों को भगाने का असफल प्रयास किया।
 
कई कैमरामैन सहित मीडियाकर्मियों ने शिकायत की कि उनके साथ हाथपायी हुई और उनके उपकरणों को क्षति पहुंचाई गई। कैटरर ने कहा कि अनियंत्रित भीड़ में शामिल लोगों ने उनके कुछ बर्तन और अन्य चीजें लूट लीं।

शादी में पहुंचे दिग्गज, नीतीश ने भी दिया आशीर्वाद : विशाल वेटरनेरी कॉलेज मैदान में आयोजित विवाह समारोह में कई वीआईपी और हजारों आम लोगों ने हिस्सा लिया। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट के कई सहयोगी, दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव ने वर - वधु को आशीर्वाद दिया। 

चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 
ये भी पढ़ें
तेज आंधी में रेलवे ट्रेक पर गिरा पेड़, पटरी से उतरी पटना-कोटा एक्सप्रेस