शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. tamilnadu bjp accuses mp rahul gandhi for violating the model code of conduct
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 मार्च 2021 (21:39 IST)

तमिलनाडु BJP ने राहुल गांधी पर लगाया चुनाव आचार संहिता उल्‍लंघन का आरोप

तमिलनाडु BJP ने राहुल गांधी पर लगाया चुनाव आचार संहिता उल्‍लंघन का आरोप - tamilnadu bjp accuses mp rahul gandhi for violating the model code of conduct
चेन्नई। भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने गुरुवार को चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कथित रूप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए राज्य में चुनाव प्रचार से रोका जाए। तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
भाजपा ने आयोग से यह अनुरोध भी किया कि वे 'युवाओं को एक और स्वतंत्रता संग्राम के लिए उकसाने के लिए' गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे।
 
भाजपा की राज्य की चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी वी बालाकृष्णन ने आरोप लगाया कि 1 मार्च को कन्याकुमारी जिले के मुलगमूदू में सेंट जोसेफ मैट्रिक हायर सेकेंड्री स्कूल में गांधी का चुनाव कार्यक्रम आयोजित करना आचार संहिता का उल्लंघन है।
बालाकृष्णन ने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू को पेश किए गए ज्ञापन में कहा कि शैक्षिक संस्थान में गांधी का चुनाव अभियान आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है। लिहाजा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन पर तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की जरूरत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केवड़िया में कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे PM मोदी