शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. social media claims BJP workers distributed cash to lure people to attend UP CM Yogi Adityanaths rally in west bengal
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 मार्च 2021 (21:05 IST)

Fact Check: योगी आदित्यनाथ की बंगाल रैली में भीड़ जुटाने के लिए बांटे गए पैसे? जानिए वायरल VIDEO का सच

Fact Check: योगी आदित्यनाथ की बंगाल रैली में भीड़ जुटाने के लिए बांटे गए पैसे? जानिए वायरल VIDEO का सच - social media claims BJP workers distributed cash to lure people to attend UP CM Yogi Adityanaths rally in west bengal
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली की। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि बंगाल में योगी आदित्यनाथ की रैली में भीड़ जुटाने के लिए लोगों को पैसे बांटे गए थे। वीडियो में कुछ आदमी मोटरसाइकिल पर सवार लोगों को लिफाफा देते नजर आ रहे हैं। बाइक पर भाजपा के झंडे लगे भी देखे जा सकते हैं।

क्या है वायरल-

वीडियो शेयर करते हुए फेसबुक यूजर्स लिख रहे हैं, “पश्चिम बंगाल में सीएम योगी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात बाटें पैसे।”



ट्विटर पर भी लोग इस वीडियो को पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर कर रहे हैं।



क्या है सच-

वीडियो को ध्यान से देखने पर लोगों की टी-शर्ट पर ‘अबकी बार 65 पार’ लिखा नजर आया। इस नारे को इंटरनेट पर सर्च करने से पता चला कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान ये नारा भाजपा ने दिया था।



पड़ताल के दौरान हमें ये वीडियो ‘Newswing’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। कैप्शन में लिखा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की धनबाद रैली में भीड़ जुटाने के लिए दो-दो सौ रुपये बांटे गए थे। यह वीडियो 17 अक्टूबर 2019 को पब्लिश हुई थी।



हालांकि, वेबदुनिया इस बात की पुष्टि नहीं करता कि इस रैली के लिए लोगों को पैसे दिए गए थे या नहीं। लेकिन ये बात स्पष्ट हो जाती है कि वीडियो अभी का नहीं है, बल्कि पुराना है और झारखंड का है। इसका योगी आदित्यनाथ की बंगाल रैली से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप को लेकर आयकर विभाग का बड़ा खुलासा, करोड़ों की हेराफेरी की आशंका