• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Suspected car found in Pathankot
Written By
Last Modified: पठानकोट , गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (11:43 IST)

पठानकोट में फिर मिली संदिग्ध कार, अलर्ट

पठानकोट में फिर मिली संदिग्ध कार, अलर्ट - Suspected car found in Pathankot
पठानकोट। समीपवर्ती फरफाल गांव में एक खाली कार मिलने के बाद सीमावर्ती जिले में एक अलर्ट जारी कर दिया गया है। कार में बैठे लोग ग्रामीणों के पीछा करने पर भाग गए।
 
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि ग्रामीणों ने बुधवार रात जम्मू कश्मीर के पंजीकरण नंबर वाली एक कार देखी और उसका पीछा किया।
 
पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कौशल ने बताया कि पीछा करने पर कार में सवार लोगों ने वाहन खड़ा कर उसे लॉक किया और फरार हो गए। पुलिस कार में सवार लोगों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया, 'लॉक कर दी गई कार को खोलने के बाद ही हम इसमें सवार लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकेंगे।'
 
उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी में भारी हथियारों से लैस आतंकवादी पठानकोट में घुस आए थे और भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर हमला किया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मणिपुर में आतंकी हमला, चार पुलिसकर्मी शहीद