गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Students beat up the teacher
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (15:09 IST)

शराब पीकर जब स्कूल पहुंचे टीचर, तो छात्रों ने की छड़ी से पिटाई

शराब पीकर जब स्कूल पहुंचे टीचर, तो छात्रों ने की छड़ी से पिटाई - Students beat up the teacher
सांकेतिक चित्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के दरभा ब्लॉक के दुकारूपारा स्कूल के टीचर खेमसिंह कंवर वैसे तो रोज शराब के नशे में धुत होकर ही आते हैं, लेकिन गुरुवार को जब वे नशे में स्कूल पहुंचे तो ऐसा कुछ वाकया हुआ की छात्रों ने उनकी खूब जमकर पिटाई कर दी।
 
 
स्थानीय लोगों के मुताबि, शिक्षक खेमसिंह कंवर हमेशा की तरह गुरुवार को भी नशे में स्कूल पहुंचे और वहीं सो गए। इस दौरान बच्चों ने उन्हें उठाने की कोशिश भी की, पर वह नहीं उठे। इस बीच समन्वयक सत्यनारायण सोनवानी स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। यहां पहुंचकर सोनवानी ने शिक्षक को नशे में सोते देखा तो वह स्कूल की व्यवस्थाओं पर बिफर गए। इसके बाद नशे में सो रहे शिक्षक को सबक सिखाने के लिए समन्वयक ने छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में छड़ी थमाई और नशेड़ी शिक्षक की पिटाई करवानी शुरू कर दी।
 
 
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दरभा के तहसीलदार मनहरण राठिया भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से पहले शिक्षक का मेडिकल कराया। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग भी की। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में खतरे में है हिन्दू धार्मिक स्थल 'पंज तीरथ'