शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Srinagar Jammu Kashmir Air Force Station
Written By
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (19:26 IST)

वायुसेना स्टेशन में घुसे व्यक्ति की गोलीबारी में मौत

वायुसेना स्टेशन में घुसे व्यक्ति की गोलीबारी में मौत - Srinagar Jammu Kashmir Air Force Station
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर वायुसेना स्टेशन में रविवार रात घुसे एक व्यक्ति को बार-बार रुकने की चेतावनी दिए जाने के बाद सुरक्षा गार्ड की गोलीबारी में उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को आधी रात के आसपास एक व्यक्ति वायुसेना स्टेशन के सुरक्षा क्षेत्र में घुस गया और सुरक्षा गार्ड ने उसे रुकने की चेतावनी दी। लेकिन जब उसने इसे अनसुना कर दिया तो गार्ड ने हवा में गोलियां चलाईं। इसके बाद भी जब वह नहीं रुका तो सुरक्षा गार्ड ने उस पर गोली चलाई जिसमें उसकी मौत हो गई।
 
इस मामले की जानकारी हुमहामा पुलिस स्टेशन को दी गई और मौके पर थाना प्रभारी तथा खंड अधिकारी ने पहुंचकर जांच की। लगभग 50 से 55 वर्ष की आयु का यह व्यक्ति मानसिक तौर पर अस्वस्थ लग रहा था और उसके पास से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला है। स्थानीय पुलिस ने शव को अपनी निगरानी में लेकर उसकी शिनाख्त करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और आसपास के गांवों के लोगों की मदद ली जा रही है। (वार्ता)