सपा और भाजपा दंगे कराने के फेर में : मायावती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने आशंका जताई है कि सपा और भाजपा मिलकर राज्य विधानसभा चुनाव के पहले सूबे में दंगा कराना चाहती है।
मायावती ने कहा कि दोनों की सरकारें सभी मोर्चो पर फेल हैं, इसलिए वे यहां चुनाव के पहले दंगा कराना चाहती हैं, लेकिन जनता सब समझती है। इनकी साजिश सफल नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि एक समाचार चैनल के स्टिंग आपरेशन में दोनों दलों के एक-एक नेता को इस तरह की साजिश करते सुना गया है।
मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय प्रकरण को पारिवारिक ड्रामेबाजी करार देते हुए मायावती ने कहा कि यह सिर्फ जनता को गुमराह करने की कोशिश है। सवा चार साल में कोई काम नहीं हुआ और अब ड्रामेबाजी की जा रही है। (वार्ता)