गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sonali bendre emotional tweet
Written By
Last Modified: रविवार, 5 अगस्त 2018 (19:09 IST)

फ्रेंडशिप-डे पर कैंसर से जूझ रहीं सोनाली ने किया भावुक, किया बड़ा खुलासा

sonali bendre
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बारे में अपने प्रशंसकों को जानकारी दी थी। सोनाली इस मुश्किल दौर में भी काफी सकारात्मक तरीके से सामने आ रही हैं। फ्रेंडशिप-डे पर उन्होंने एक मैसेज और एक तस्वीर ट्वीट कर अपने समर्थकों को भावुक कर दिया। 
 
सोनाली बेंद्रे ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह बिना बालों के नजर आ रही हैं। ऋतिक रोशन द्वारा खींची गई तस्वीर में वह अपनी बेस्ट फ्रेंड्स सुजैन खान और गायत्री ओबरॉय के साथ हैं।
 
इस पोस्ट के साथ सोनाली ने लिखा है- ये मैं हूं और इस पल मैं बहुत खुश हूं। लोग मुझे हैरानी से देखते हैं, जब मैं ऐसा कहती हूं। लेकिन ये सच है। मैं बताती हूं क्यों? ऐसा इसलिए है क्योंकि अब मैं हर पल को खुलकर जी रही हूं। हर मौके में खुशियां तलाश रही हूं। कभी-कभी बहुत दर्द और कमजोरी महसूस होती है, लेकिन मैं वो सब कर रही हूं, जो करना चाहती हूं। उन लोगों से मिल रही हूं, जिनसे मैं प्यार करती हूं। मैं अपने सभी दोस्तों की आभारी हूं, जो मुझे इस दर्द में भी मजबूती देते हैं।
 
उन्होंने बताया है कि सच्ची दोस्ती क्या है। ट्वीट में उन्होंने अपने सभी दोस्तों को हैप्पी फ्रेंडशिप डे भी विश किया है। अंत में उन्होंने लिखा कि मुझे अब तैयार होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता क्योंकि बाल बनाने में समय जाया नहीं होता। 
ये भी पढ़ें
बंटी और बबली के बाद फिर साथ दिखाई दे सकते हैं अमिताभ-अभिषेक-ऐश्वर्या