मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar meets Sonali Bendre in New York
Written By

सोनाली बेन्द्रे से न्यूयॉर्क में अक्षय कुमार ने मुलाकात की

अक्षय कुमार
सोनाली बेन्द्र ने यह खबर देकर सभी को चौंका दिया कि वे हाई ग्रेड कैंसर से फाइट कर रही हैं। उनका न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा है। उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार को शुक्रिया अदा किया जो इस कठिन समय में उनके साथ हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर तो सोनाली को जानने वाला हर शख्स इस खबर से दु:खी हो गया। 
 
अक्षय कुमार को जैसे ही सोनाली की बीमारी के बारे पता चला कि वे तुरंत सोनाली से मिलने के लिए जा पहुंचे। वहां उन्होंने सोनाली के साथ कुछ समय बिताया। 
 
अपनी इस मुलाकात के बारे में अक्षय ने बताया कि सोनाली एक फाइटर हैं और वे इस बीमारी को हरा कर ही मानेंगी। अक्षय के अनुसार उन्होंने सोनाली के तुरंत ठीक होने के लिए प्रार्थना भी कि है वे जल्दी से ठीक होकर लौटें। 
 
सोनाली अपने पति गोल्डी बहल के साथ हैं। अक्षय के साथ मिल कर उनका इस बीमारी से लड़ने के प्रति हौंसला निश्चित रूप से बढ़ा होगा। 
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म बनाएंगे संजय लीला भंसाली