गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Arjun Kapoor, Indias Most Wanted
Written By

अजय देवगन ने अर्जुन कपूर को दिला दी एक बड़ी फिल्म

अजय देवगन
बॉलीवुड में जहां एक-दूसरे से फिल्म छीनने की होड़ लगी रहती है वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो एक-दूसरे के नाम की सिफारिश भी कर देते हैं। अजय देवगन को लेकर राजकुमार गुप्ता ने 'रेड' नामक फिल्म बनाई थी, जिसमें अजय एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में थे। फिल्म सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही। 
 
राजकुमार के पास एक स्क्रिप्ट तैयार है जिस पर वे 'इंडियाज़ मोस्ट वांटेड' नामक फिल्म बनाना चाहते हैं। इस फिल्म में युवा सितारे की जरूरत है। 

 
राजकुमार ने यह स्क्रिप्ट अजय देवगन को भी दिखाई। अजय ने फौरन अर्जुन कपूर का नाम सुझाया। अर्जुन से जब राजकुमार ने बात की तो वे फौरन फिल्म करने के लिए राजी हो गए। अर्जुन के अनुसार यह बेहतरीन स्क्रिप्ट है। इस फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष शुरू होगी क्योंकि इस समय अर्जुन कई फिल्मों में व्यस्त हैं। 
 
दूसरी अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर एक फिल्म अजय देवगन को लेकर प्लान कर रहे हैं। यह एक बायोपिक होगी। 
ये भी पढ़ें
लगान के बाद आमिर खान और आशुतोष गोवारीकर फिर साथ करेंगे फिल्म!