बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Somnath Bharti Aap MLA
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (00:31 IST)

सोमनाथ भारती के खिलाफ मामला दर्ज, महिला पत्रकार से गाली गलौज की व कहा कि वे वेश्यावृत्ति करें

सोमनाथ भारती के खिलाफ मामला दर्ज, महिला पत्रकार से गाली गलौज की व कहा कि वे वेश्यावृत्ति करें - Somnath Bharti Aap MLA
नोएडा। यहां एक समाचार चैनल में काम करने वाली एक महिला पत्रकार ने दिल्ली के मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ गाली-गलौज करने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में नोएडा के महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 
नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर नोएडा के सेक्टर 57 स्थित एक चैनल में काम करने वाली एक न्यूज एंकर ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके चैनल पर सीधे प्रसारण के दौरान दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सोमनाथ भारती ने उनके साथ गाली-गलौज की तथा उनसे कहा कि वे वेश्यावृत्ति का धंधा करें।
 
न्यूज एंकर ने आरोप लगाया कि आप विधायक ने उनके चैनल के मालिकों को गाली देते हुए कहा कि वे भाजपा के दलाल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आप विधायक सोमनाथ भारती पर इससे पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। इस नए विवाद ने भारती को एक बार फिर से चर्चाओं में ला दिया है। (भाषा)