गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Smriti Irani
Written By
Last Modified: रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (15:06 IST)

स्मृति ईरानी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- संसद में अमेठी की समस्या नहीं उठाई

Smriti Irani। स्मृति ईरानी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- संसद में अमेठी की समस्या नहीं उठाई - Smriti Irani
अमेठी (उप्र)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्षों से अमेठी के सांसद ने कभी संसद में यहां की समस्या नहीं उठाई।
 
स्मृति ने गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि जिन नामदारों ने यहां 55 साल राज किया, उन्होंने कभी अमेठी के विकास एवं यहां के किसानों के लिए नहीं सोचा। देश की मोदी और यूपी की योगी सरकार के प्रयास का परिणाम है कि घोषणा के 23 दिन में किसान सम्मान निधि के तहत अमेठी के 3 लाख 80 हजार किसानों को हर साल 6,000 रुपए का लाभ मिलेगा।
 
उन्होंने कहा कि जो पिछले 15 सालों से अमेठी के सांसद हैं, उन्होंने कभी अमेठी की समस्या को संसद में नहीं उठाया। ऐसे नामदार लोगों ने केवल अमेठी के लोगों को छला है बल्कि गरीबों को धोखा दिया है जबकि उन्हीं के वोट की ताकत पर वे संसद पहुंचते रहे हैं। स्मृति ने अगले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील करते हुए अमेठी में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास के काम गिनाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
असम में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 124 हुई, 331 लोग अस्पताल में भर्ती