भारी बारिश के बीच आसमानी आफत, द्वारकाधीश मंदिर पर गिरी बिजली
हाल की दिनों में देश में आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई है। अब खबर है कि गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी है।
मीडिया खबरों के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के बाद अचानक से तेज आवाज के साथ ही शिखर ध्वज पर बिजली गिरी।
हालांकि गनीमत रही कि किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इस आसमानी बिजली से मंदिर का शिखर फट गया। बिजली गिरने से श्रद्धालुओं में भी हड़कंप मच गया।