शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Singer KK's postmortem report revealed this
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जून 2022 (00:46 IST)

मशहूर सिंगर केके की कैसे हुई मौत? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ यह खुलासा

मशहूर सिंगर केके की कैसे हुई मौत? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ यह खुलासा - Singer KK's postmortem report revealed this
कोलकाता/ मुंबई। KK Postmortem Report : बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ (केके) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्षों से ऐसा संकेत मिलता है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया था कि केके मंगलवार रात एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद होटल पहुंचे थे और इसके बाद अस्वस्थ महसूस होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें ‘मृत लाया’ घोषित कर दिया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गायक को ‘लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं’ थीं।
 
अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि गायक की मृत्यु हृदय की मांसपेशियों के रक्त प्रवाह की रूकावट के कारण हुई। उनकी मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी। जांच में यह भी पाया गया कि गायक को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं। अधिकारियों ने जांच के तहत होटल अधिकारियों से बात की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
 
इस बीच केके का होटल का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ जिसमें गायक केके को कथित तौर पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाने से पहले कोलकाता के एक होटल के गलियारे में टहलते हुए देखा जा सकता है।
 
आज होगा अंतिम संस्कार : केके का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद मुंबई लाया गया। केके के पार्थिव शरीर को आखरी दर्शन के लिए उनके वर्सोवा स्थित कॉम्प्लेक्स के हॉल में ही रखा जाएगा। जहां आज वर्सोवा श्‍मशान में उनका अंतिम संस्कार होगा। मिली जानकारी के अनुसार केके की अंतिम यात्रा में म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें
Atal Pension Yojana : क्या है अटल पेंशन योजना? कैसे मिलता है लाभ, एक क्लिक पर पूरी जानकारी